यवतमाल/ महाराष्ट्र | महाराष्ट्र के यवतमाल में महाराष्ट्र भारिपा बहुजन महासंघ के एक नेता प्रकाश आमेडकर एक विवादीत बयान देकर फस गए हैं रैली के सम्बोधन के दौरान उन्होंने कहा की ईसी कहता है की पुलवामा हमले के बारे में न बोलें. क्यों नहीं बोलें? बोलना हमारा अधिकार है. हम बोलेगें. हम बीजेपी नहीं हैं. अगर हमारी सरकार आए तो हम ईसी को ही जेल भेज देंगे.’ मामला प्रकाश में आने के बाद चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र में अपने प्रतिनिधि कार्यालय से रिपोर्ट मांगी है. आयोग ने स्थानीय जिला निर्वाचन अधिकारी को इस संबंध में जल्द रिपोर्ट भेजने को कहा है.