Monday, September 29

कमलनाथ की सीट से लड़ेंगे उनके बेटे नकुल नाथ

भोपाल | देश में लोकसभा चुनाव का दौर चल रहा हैं इसी क्रम में कांग्रेस ने मध्यप्रदेश के लोकसभा उम्मीदवारों के नामो की सूचि जारी कर दी हैं इस लिस्ट केअनुसारअभीकांग्रेसनेसागर,दमोह,सतना,रीवा,सीधी,जबलपुर,मंडला,देवास,छिंदवाड़ा उज्जैन खरगौन खंडवा से उम्मीदवारों को उतारा हैं मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमल नाथ की सीट छिंदवाड़ा से कांग्रेस ने नकुल नाथ को टिकट दिया हैं नकुल नाथ बता दे की नकुलनाथ मुख्यमंत्री के पुत्र हैं कांग्रेस कार्यकर्ता लगातार नकुलनाथ को छिंदवाड़ा से उम्मीदवार बनाए जाने की मांग कर रहे हैं नकुलनाथ को टिकट मिलने से उनके समर्थको में ख़ुशी का माहौल हैं