Monday, September 29

RBI ने घटाई रेपो रेट, की 25 बेसिस पॉइंट्स कटौती

नईदिल्ली | आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25% की कटौती की है। यह 6.25% से घटकर 6% हो गई है। मॉनेटरी पॉलिटी कमेटी (एमपीसी) की बैठक खत्म होने के बाद गुरुवार को ब्याज दरों का ऐलान किया गया। फरवरी की समीक्षा बैठक में भी आरबीआई ने रेपो रेट में 0.25% की कमी की थी, जिसके रेपो रेट 6.25% हो गई थी। बता दें कि 2 अप्रैल से जारी मौद्रिक नीति की समीक्षा बैठक आज खत्म हुई जिसके बाद रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में 25 बेसिस पॉइंट की कटौती की घोषणा की है। बता दें कि फरवरी में भी रिजर्व बैंक ने रेपो रेट में इतनी ही कटौती की थी। शक्तिकांत दास के रिजर्व बैंक गवर्नर बनने के बाद यह लगातार दूसरी बार रेपो रेट में कटौती हुई है। अब देश में रेपो रेट जहां 6.25% थी वही रिवर्स रेपो रेट 6 प्रतिशत पर थी। इसके अलावा सीआरआर 4 प्रतिशत पर बनी हुई है। अगर रिजर्व बैंक रेपो रेट कम करता है तो इसका सीधा असर होम और कार लोन की ईएमआई पर नजर आएगा।रेट कट की घोषणा करते हुए गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि 2019-20 के लिए जीडीपी ग्रोथ का अनुमान 7.4 की बजाय 7.2 रखा गया है। जनवरी और फरवरी में एक्सपोर्ट ग्रोथ कमजोर रही वहीं इम्पोर्ट में भी नॉन ऑइल गोल्ड कमजोर हुआ।