Wednesday, September 24

सांसद सुषमा स्वराज ने दिया आश्वासन नहीं होंगी बंद ट्रेने

Susma & Tainगंजबासौदा। विदिशा के दौरे पर आयीं सांसद सुषमा स्वराज से भारतीय जनता पार्टी के श्री राकेश सिंह जादौन ने गंजबासौदा में हुए ट्रेनों के स्टापेजों को बंद किये जाने की बात संज्ञान में लाई तो सांसद ने आश्वासन दिया, कि कोई ट्रेन बंद नहीं होगी। जैसे ही यह समाचार लोगों तक पहुंचा था कि गंजबासौदा में हुए ट्रेनों के स्टापेज बंद होंगे। इसको लेकर गंजबासौदा के नागरिकों में अंदर ही अंदर आक्रोश भी पनपने लगता था। इस बात को बल उस समय और मिल गया जब झेलम और गौड़वाना के टिकिट सितंबर माह निकलना बंद हो गए थे।
गंजबासौदा में लम्बे समय चली आ रही मांग को विधायक श्री निशंक जैन द्वारा पूरा कराया गया था। इसके बाद केंद्र में सत्ता परिवर्तन होने के साथ ही इस बात की भी चर्चा जोर पकडऩे लगती थी, कि विधायक द्वारा कराऐ गए स्टापेज बंद होंगे। पर जब इस संदर्भ में सासंद सुषमा स्वराज को अबगत कराया गया तो उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि चालू किए गए स्टापेज बंद नहीं होंगे। इससे नगर के लोगों को एक अच्छी खबर का आगाज हुआ।