Wednesday, October 22

माह के बाद भी नहीं मिला एमआई-17 का ब्लैक बॉक्स

जम्मू-कश्मीर | भारतीय वायु सेना का एक हेलीकॉप्टर करीब एक महीने पहले क्रेश हो गया था, जिसका बालक बॉक्स आज तक नहीं ढूंढा जा सका हैं अधिकारियो का कहना हैं की एमआई 17 हेलीकॉप्टर करीब एक माह पहले पेट्रोलिंग के दौरान क्रेश हो गया था घटना के बाद से अधिकारियों को उसका ब्लैक बॉक्स नहीं मिला हैं हो ड्सक्ता हैं उसका ब्लैक बॉक्स कोई नागरिक ले गया हो ज्ञात है की 26 फरवरी को बालाकोट में एयर स्ट्राइक के अगले दिन पाक के कुछ विमानों ने कश्मीर में घुसपैठ की थी। पाक विमानों ने हमारे सैन्य ठिकानों पर हमले की कोशिश की, लेकिन वे कामयाब नहीं हो पाए। इसके बाद भारत के मिग-21 विमानों ने उन्हें खदेड़ दिया था। इसी दौरान एमआई-17 हेलिकॉप्टर ने भी सुबह 10 बजे श्रीनगर से उड़ान भरी थी, लेकिन 10 मिनट के बाद हादसे का शिकार हो गया।