Wednesday, October 22

गिरा स्वास्थ्य केंद्र का प्लास्टर

कोरवा | कोरवा के प्राथमिक स्वाथ केंद्र में सांस अटकने वाली एक घटना घटित हुयी , एक नवजात बच्चे और उसकी माँ के ऊपर छत का प्लास्टर गिर गया जिसमे नवजात और उसकी माँ वाल – वाल बच गए प्राप्त जानकारी के अनुसार जहां पर प्रसव हुआ, उसी जचकी कक्ष में नवजात को गर्म रखने बेबी वार्मर उपकरण रखा था। नर्स ने जैसे ही शिशु को बेबी वार्मर में रखने की सोची, ऊपर छत का प्लास्टर उखड़कर नीचे आग गिरा। सौभाग्य से नवजात सुरक्षित थी, पर इस घटना से एक बार फिर स्वास्थ्य विभाग की बदहाल हो चली व्यवस्था जाहिर हो गई। खास बात यह है कि पीएचसी के लिए हर साल मरम्मत व रखरखाव के लिए डेढ़ लाख भेजे जाते हैं, जिसका इस्तेमाल किस तरह हो रहा, इस घटना से स्पष्ट हो जाता है।