Wednesday, October 22

शराब माफिया पर कार्रवाई नहीं होने से दुखी होकर कांग्रेस विधायक ने दिया इस्तीफा

भोपाल | अपने विधानसभा क्षेत्र में स्कूल के पास बनीं दो शराब दुकानों को न हटाये जाने से नाराज कांग्रेस विधायक पांचीलाल मेड़ा ने मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस्तीफा भेजा। बताया जा रहा है कि वह शराब की दुकान और ठेकेदारों द्वारा अभद्र व्यवहार किए जाने और उनके शिकायत करने के बाद भी पुलिस कार्रवाई ना होने से दुखी थे जिसके बाद उन्होंने मुख्यमंत्री कमलनाथ को इस्तीफा दिया इस्तीफा देने के बाद विधायक पांचीलाल प्रेस कांफ्रेंस करने वाले थे जिसे इस दौरान मंत्री प्रद्युमन सिंह तोमर वहां पहुंचे और विधायक मेड़ा को अपने साथ ले गए। उन्होंने विधायक को मीडिया से बात भी नहीं करने दी। उन्होंने मीडिया से कहा कि हम साथ में मुख्यमंत्री कमलनाथ जी से मिलने जा रहे हैं। मेड़ा मेरे मित्र हैं और मैं उन्हें अपने साथ ले जाऊंगा। जिसके बाद कमलनाथ के मंत्रियों बाला बच्चन तथा प्रधुम्न तोमर ने नाराज़ विधायक मेढ़ा की मुख्यमंत्री कमलनाथ से मुलाकात करा दी। मुख्यमंत्री और नाराज विधायक के बीच  करीब 30 मिनट तक बंद कमरे में बातचीत हुई है। नाराज़ विधायक को कमलनाथ ने मना लिया है। मेड़ा ने कलेक्टर और एसपी की कार्यशैली पर कड़ी आपत्ति जताई है।  शराब ठेकेदार द्वारा 20 लाख और महिला का लालच का भी जिक्र किया। विधायक ने अफसरों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है।