Tuesday, October 21

भारत और अमेरिका मिलकर बनाएंगे यूएवी

नईदिल्ली | भारत और अमेरिका अब एक साथ एयरक्राफ्ट मेंटेनेंस और रक्षा सहयोग के अलावा किफायती अनमैन्ड एरियल व्हीकल (यूएवी) बनाने वाले प्रोजेक्ट पर मिलकर काम करेंगे अमेरिकी रक्षा विभाग की अपर सचिव एलन लॉर्ड नेकहा,की ‘हम यूएवी बनाने के प्रोजेक्ट पर काम करेंगे।’ हमारी कोशिश युद्ध लड़ने वालों को किफायती दामों में हथियारों में अतिरिक्त सुविधाएं मुहैया कराने की है। इस मिशन में हमारा फोकस तीन बातों पर है। इनमें मानवता को सहयोग, आपदा में राहत, क्रॉस बॉर्डर ऑपरेशन और गुफाओं, सुरंगों के निरीक्षण में मदद करना है।’ वही भारत के रक्षा सचिव अजय कुमार ने बताया, ‘हमारी टीम विशेष उत्पादों को तय तारीख में बनाने को लेकर काम कर रही है। इसकी जिम्मेदारी मुख्य व्यक्तियों के पास है।’