Tuesday, October 21

1 अप्रैल से शुरू होगा नया सत्र

भोपाल | मध्यप्रदेश में चल रही बोर्ड परीक्षाओ के छोड़कर लगभग सभी स्कूलों की वार्षिक परीक्षाएं समाप्त हो गयी हैं तो वही इस वार नया शिक्षण सत्र 1 अप्रैल से शुरू होने वाला हैं इसके लिए स्कूल शिक्षा विभाग अप्रैल से स्कूल लगाने की तैयारी कर रहा है। लोक शिक्षण संचालनालय (डीपीआई) आयुक्त जयश्री कियावत ने इसकी तैयारी के लिए जिला शिक्षा अधिकारियों को निर्देश जारी कर दिए हैं। डीपीआई को एक अप्रैल से नया शैक्षणिक सत्र शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं, जबकि वार्षिक व बोर्ड परीक्षाएं 2 अप्रैल तक चलेंगी। ऐसे में 1 अप्रैल से सत्र शुरू करने में परेशानी हो सकती है।एक अप्रैल से नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत को लेकर शिक्षक व प्राचार्य विरोध जता रहे हैं। उनका कहना है कि पूरे मार्च माह में परीक्षाएं चलेंगी। इसके बाद मूल्यांकन व बच्चों की अंकसूची तैयार करनी पड़ेगी। अब शासन ने एक अप्रैल से नए सत्र की शुरुआत करने का आदेश दिया है। ऐसे में शिक्षकों को दोहरी जिम्मेदारी निभानी पड़ेगी। वहीं, प्राचार्यों का भी कहना है कि अप्रैल से कक्षाएं लगाना शुरू तो कर देते हैं, लेकिन बच्चे नहीं आते हैं।