Wednesday, September 24

अब राज्य सरकार भी दे सकेगी सीबीएसई स्कूलों को मान्यता कर सकेगी मान्यता नवीनीकरण

भोपाल | माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड अब सीबीएसई स्कूलों को मान्यता प्रदान कर सकेगा एबं उनके मान्यता नवीनीकरण का कार्य संभागीय संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा ही करेगा, प्राप्त सूत्रों के अनुसार अभी तक सीबीएसई स्कूलों की मान्यता व मान्यता नवीनीकरण का कार्य केंद्रीय माध्यमिक विद्यालय देखता था चलते सीबीएसई स्कूल म.प्र.शिक्षा बिभाग के नियम नहीं मानते थे जिसके चलते सीबीएसई स्कूलों पर नियंत्रण के लिए म.प्र.शिक्षा बिभाग ने केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बिभाग को पत्र लिखा था जिसके बाद केंद्रीय माध्यमिक विद्यालय ने मान्यता नवीनीकरण व मान्यता देने का निर्देश दे दिया हैं अब मार्च 2019 से मान्यतानवीनीकरण व मान्यता का कार्य संभागीय संयुक्त संचालक स्कूल शिक्षा करेगी |