न्यूोर्क/अमेरिका | भारत में कई आतंकवादी हमले करने वाले आतंकवादी मसूद अजहर को आज वैश्विक स्तर पर आतंकवादी घोषित करने के लिए आज यूएन में प्रस्ताव पेश किया जायेगा, इस बार ये प्रस्ताब भारत नहीं वल्कि फ़्रांस लेकर आ रहा हैं अगर आज मसूद अजहर को वैश्विक स्तर पर आतंकवादी घोषित कर दिया जाता हैं तो ऐसा होने पर विदेशों में उसकी संपत्ति फ्रीज कर दी जाएगी, उसकी यात्रा पर प्रतिबंध लगा दिया जाएगा और वह हथियार लेकर नहीं चल सकेगा। हालांकि, इस बार भी दुनिया की नजरें पाकिस्तान के सदाबहार दोस्त चीन पर है, जो वीटो कर अजहर को बचा सकता है। इससे पहले भी तीन बार मसूद अजहर को वैश्विक आतंकी घोषित करने के लिए संयुक्त राष्ट्र में प्रस्ताव पारित हो चुका है, लेकिन हर बार चीन ने वीटो कर इसमें अडंगा लगाया है। हालांकि, भारत ने इस बार पुलवामा हमले के गुनहगार मसूद अजहर की घेराबंदी में कोई कोर-कसर नहीं छोड़ी है। हालांकि, चीन ने इस बार भी अपना रुख स्पष्ट नहीं किया है। मसूद के मामले में चीन का अब तक ढुलमुल रवैया रहा है। उसका कहना है कि दोनों देशों को बातचीत से टेंशन को कम करना चाहिए। चीन ने कहा कि पुलवामा में हुए आतंकवादी हमले के बाद पाकिस्तान और भारत के बीच तनाव को कम करने में अपनी बातचीत में सुरक्षा मुद्दों को एक ‘महत्वपूर्ण विषय’ बनाया गया है।चीन के इस बयान के बाद अमेरिका और रूस ने चीन पर अपने पहले के रुख को बदलने का दबाव बना रखा है। पाकिस्तान भी वैश्विक दबाव के बाद मसूद पर कार्रवाई के संकेत दे चुका है। ऐसे में अगर चीन इस प्रस्ताव पर अड़ंगा नहीं लगाता है, तो मसूद वैश्विक आतंकी घोषित होगा।