नईदिल्ली | कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी के खिलाफ बिहार के मुज्जफरनगर में एफआईआर दर्ज करवाई गई है। ये एफआईआर सामाजिक कार्यकर्ता तमन्ना हाशमी की शिकायत पर देशद्रोह समेत आईपीसी की विभिन्न धाराओं के तहत यह केस दर्ज किया गया है। दरअसल राहुल गाँधी नईदिल्ली में एक रैली के दौरान इंदिरा गांधी इंडोर स्टेडियम में कांग्रेस के कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे। कार्यकरतो को सम्बोधित करते हुए राहुल गाँधी ने पुलवामा हमले के मास्टर माइंड मसूद अजहर को मसूद अजहर जी बोल बैठे जिसके बाद से ही उन पर लगातार हमले हो रहे हैं बीजेपी ने अपने ने तो अपने ट्विटर हैंडल पर राहुल के इस बयान को शेयर भी किया गया। भाजपा के ट्विटर पर लिखा गया है, ‘ देश के 44 वीर जवानों की शहादत के लिए जिम्मेदार आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना के लिए राहुल गांधी के मन में इतना सम्मान’!

