गंजबासौदा | बरेठ रोड स्थित हीरो होंडा का शोरूम संचालित करने वाले राजेश रघुवंशी 43 साल ने स्टेशन रोड स्थित अपने आवास पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना के समय उनकी पत्नी ममता रघुवंशी शोरूम पर थी। घटना का पता दोपहर 3 बजे उस समय लगा। जब उनके पिता कमल सिंह रघुवंशी और बड़े भाई मुकेश रघुवंशी ने कई बार मोबाइल लगाया , लेकिन संपर्क नहीं हुआ। वह आवास पर मिलने आए तो दरवाजा अंदर से बंद था। खिड़की में झांकने से पता चला कि राजेश रघुवंशी छत के कुंदे पर फांसी लगाकर लटका हुआ है। उनके इस कदम से सभी को सदमा लगा हैं वह अपने बड़े लड़के के साथ पिछले डेढ़ साल से बरेठ रोड पर रहते हैं। पुराने मकान में राजेश उर्फ राजू अपनी प|ी के साथ रहता था। उनका पुत्र पुणे में रहकर पढ़ाई करता है। पिछले कई दिनों से उनकी प|ी शोरूम का काम देख रही थी। राजेश रघुवंशी शोरूम पर कभी-कभार ही जाते थे। इस घटना के बाद से पत्नी का रो रो कर बुरा हाल है। विधायक लीना जैन मौके पर पहुंची। इसके बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई।