Tuesday, September 23

चरित्र पर शक था, पांच दिन तक जासूसी की फिर कर दी पत्नी की हत्या

2456_28ग्वालियर। उपनगर ग्वालियर के चुंद्रनगर में एक युवक ने सोमवार रात अपनी पत्नी पर घन पटक कर उसकी हत्या कर दी। युवक को पत्नी के चरित्र पर शंका थी। इसके लिए वह पिछले पांच दिन से उसकी जासूसी कर रहा था। इसके बाद जब उसे लगा कि उसका शक सही है तो उसने सोते समय अपनी पत्नी पर घन पटक दिया। इसके बाद युवक खुद ही बहोड़ापर थाने पहुंचा और सारी वारदात पुलिस को बता दी। हालांकि पुलिस ने बाद में इसे सागर ताल रोड पर गिरफ्तार करना बताया। पुलिस ने बेटे की शिकायत पर पिता के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया।
उपनगर ग्वालियर के चंद्रनगर में रहने वाला पूरन गुर्जर 40 मजदूरी करता है। उसे अपनी पत्नी सुनीता 35 के चरित्र पर शंका थी। मोहल्ले वाले भी उसकी पत्नी के बारे में तरह-तरह की बातें करते थे। इसको लेकर पूरन का सुनीता से कई बार विवाद भी हुआ, लेकिन उसने अपने ऊपर लगे आरोपों को सिरे से खारिज कर दिया। इसके बाद पूरन ने पत्नी की जासूसी शुरू कर दी। इसके पास कौन आता जाता है। उसे पता चला कि एक महिला जिसका आचरण अच्छा नहीं था, वह सुनीता के पास ज्यादा बैठती थी। इसके अलावा सुनीता भी उसे बताए बिना पिछले चार-पांच दिन से घर से बाहर जा रही है। सोमवार शाम को भी वह गई थी। पूरन रात को काम से लौटा तब भी उसका झगड़ा पत्नी से हुआ था। इसके बाद वह सो गया था। उसकी पत्नी दूसरे कमरे में जाकर सो गई। रात लगभग एक बजे पूरन उठा और घन से सुनीता पर हमला कर दिया। कुछ ही देन में सुनीता की मौत हो गई। चीख-पुकार में इसके बेटे मनोज 16 और संतोष 12 भी जाग गए।
मैं उसे नहीं मारता तो वह मुझे मरवा देती
इसके बाद वह बहोड़ापुर थाने पहुंचा और वारदात के बारे में बता दिया। पुलिस ने इससे पूछताछ करने के बाद इसे सागर ताल से पकडऩा बताया। पूरन ने पुलिस के सामने बताया कि पत्नी के इस काम से मेरा परिवार उजड़ गया है। अगर मैं पत्नी को नहीं मारता तो वहा मुझे मरवा देती। पुलिस फिलहाल इसके खिलाफ सबूत इकट्ठे कर रही है।
हत्या करना स्वीकार किया
पूरन ने पत्नी की हत्या करने की बात स्वीकार कर ली है। महिला के चरित्र पर शंका होने पर वह पिछले कुछ दिन से उसकी जासूसी भी कर रहा था। पूरन के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया है।