
भोपाल | मध्यप्रदेश की की कमलनाथ सरकार द्वारा युवाओ को रोजगार देने के उद्देश्य से युवा स्वाभिमान युजना का आरम्भ किया गायका था जिसमे जिसमे युवाओ को पशु चराने की ट्रेंनिंग भी शामिल हैं, अब प्रदेश के मुखिया कमलनाथ युवको को बैंड बजने की भी ट्रैनिंग देंगे इसके लिए छिंदवाड़ा में ट्रेनिंग स्कूल खोला जाएगा। यह बात मुख्यमंत्री कमलनाथ ने शनिवार को यहां सीआईआई की वार्षिक बैठक में कही। उन्होंने कहा कि आजकल शादी-पार्टियों में बैंड वालों की खूब मांग होती है। अगर प्रदेश के बैंड वाले बाहर बुलाए जाएंगे तो इससे उनकी ही आमदनी बढ़ेगी। हमें कुछ नया करना होगा। मुख्यमंत्री ने कहा कि हमारी सरकार निवेशकों को पूरा सहयोग करेगी। मुख्यमंत्री कमलनाथ ने कहा कि बैंड वालों को आधुनिक ट्रेनिंग देने के लिए फैकल्टी रखी जाएगी। सरकार उन्हें प्रशिक्षित करने के बाद मांग के हिसाब से रोजगार देगी। आज की पीढ़ी पुराने लोगों से पूरी तरह अलग है। उन्होंने कहा कि प्रौद्योगिकी की दुनिया में जितनी तेजी से परिवर्तन हो रहा है, उतनी ही तेजी से उद्योगों को भी बदलने की आवश्यकता है।