Sunday, October 19

मानसिक तौर पर प्रताड़ित किया गया- अभिनंदन

नईदिल्ली| भारतीय वायुसेना के विंग कमांडर अभिनंदन की आखिरकार वापसी हो गयी अभिनंदन को अटारी बॉर्डर के रास्ते भारत लाया गया जिसके बाद उन्हें दिल्ली के एयर फोर्स सेंट्रल मेडिकल स्टैब्लिशमेंट में लाया गया। जहा उनका उपचार चल रहा हैं इस दौरान रक्षामंत्री निर्मला सीतारमण ने भी अभिनंदन से मुलाकात की इस दौरान उन्होंने बताया की पाकिस्तानी सेना ने उनके साथ कैसा वर्ताब किया उन्होंने बताया की – पाकिस्तानी सेना ने उन्हें शारीरिकरूप से नहीं वल्कि मानसिक रूप से प्रताड़ित किया आपको बता दी की बुधवार को पाकिस्तान के तीन विमानों ने भारतीय सीमा में घुसपैठ की थी। उनके निशाने पर हमारे सैन्य ठिकाने थे। वेस्टर्न कमांड की ओर से दो मिग-21 और तीन सुखोई-30 विमानों को इसे रोकने के निर्देश दिए गए। जवाबी कार्रवाई के दौरान अभिनंदन ने पाकिस्तानी एफ-16 विमान को मार गिराया, लेकिन इस कोशिश में उनका विमान भी पाकिस्तानी सीमा में क्रैश हो गया। उन्हें बंदी बना लिया गया था। पाक सेना ने एक वीडियो जारी किया था, जिसमें अभिनंदन से पूछताछ की जा रही थी। लेकिन, अभिनंदन ने बड़ी ही निडरता से जानकारी देने से इनकार कर दिया था। इस दौरान अभिनंदन का परिवार भी उनके साथ हैं वही अभिनदन ने कहा हैं की वे जल्दी ही फिर से दुइटी ज्वाइन करेंगे

नहीं लौटाई अभिनंदन की बर्दी

खबर है कि वाघा बॉर्डर से लौटते वक्त अभिनंदन ने जो कपड़े पहन रखे थे, वे पाकिस्तान ने सरकार ने दिए थे। मालूम हो, अभिनंदन जब पीओके में पैराशूट से गिरे थे, तब उन्होंने भारतीय वायुसेना की वर्दी पहन रखी थी। हालांकि पाकिस्तान ने अभिनंदन की पिस्टल नहीं लौटाई।जानकारी के मुताबिक, पाकिस्तान ने भारतीय पायलट का पूरा सामान वापस नहीं किया। अभिनंदन की घड़ी, मोजे और चश्मा तो लौटा दिया, लेकिन उनकी पिस्टल, मैप और सर्वाइवल किट को वापस नहीं किया।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अभिनदन की वापसी के मौके पर कहा की – कि भारत में ताकत है कि वह डिक्शनरी में शब्दों के अर्थ बदल सकता है। पीएम ने कहा, ‘पहले अभिनंदन का अर्थ कॉन्ग्रेचुलेशन होता था, लेकिन आज इस शब्द का अर्थ बदल गया है।’ मोदी ने कहा कि यह नया भारत है, जिसकी ताकत कुछ और ही है। उन्होंने कहा कि हिंदुस्तान जो भी करेगा, दुनिया उसे गौर से देखती है।