Tuesday, September 23

हरियाली महोत्सव पर रैली निकाल कर किया वृक्षारोपण

141

गंजबासौदा। हिरयाली महोत्सव के दौरान मॉडल पब्लिक हायर सेकेण्ड्री स्कूल के छात्र-छात्राओं ने स्कूल से थाना परिसर तक रैली निकाल कर वृक्षारोपण के नारों (रो-रो करते वृक्ष पुकार परियावरण न करो बेकार) नागरिकों को वृक्षारोपण के लिए जागरूक किया। वहीं थाना परिसर में सहायक जिलाधिकारी श्री आशीष तिवारी उपसंचालक (अभियोजन) विदिशा श्री भूपेंद्र श्रीवास्तव एवं बासौदा टीआई श्री सुदामाप्रसाद शुल्ला और डाकघर परिसर में श्री गौरीशंकर रघुवंशी द्वारा वृक्षारोपण कराया गया।
इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंधक श्री प्रदीप राजपूत जी ने स्कूल प्रांगण में छा-छात्राओं की उपस्थित में वृक्षारोपण किया एवं स्वच्छ पर्यावरण रखने का आव्हान किया। विद्यालय की प्राचार्या श्रीमति वंदना मिश्रा जी ने भी अधिक से अधिक पौधारोपण करने पर जोर दिया। साथ ही समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं ने भी छात्र-छात्राओं को कम से कम अपने जीवन काल में एक वृक्षा लगाने और उसकी देखरेख करने को प्रेरित किया। इस कार्यक्रम में समस्त शिक्षकगण सहित, छात्र-छात्राओं का सहयोग रहा।