
इंदौर | मालवा इलाके में देर रात ओलाब्रष्टि होने से कई किसानो की फसलों को नुकसान हुआ हैं इसी के साथ शाजापुर, उज्जैन और देवास में भी बारिश हुई। आगर-मालवा के कई गांव में भी जमकर ओलावृष्टि हुयी हैं वही उज्जैन और देवास में भी सुबह बारिश हुई, इंदौर और आस-पास के इलाकों में बादल छाए रहे। इस बेमौसम बारिश के साथ काफी देर तक ओले भी गिरे। कुछ गांवों में ओले गिरने से सफेद चादर बिछ गई। ओलावृष्टि से फसलों में भारी नुकसान हुोने की खबर है।