Monday, September 22

अगर हमारी पार्टी सत्ता में आयी तो ट्रिपल तलाक ख़त्म होगा – सुष्मिता देव

नईदिल्ली | राष्ट्रीय महिला कांग्रेस की अध्यक्ष सुष्मिता देव ने दिल्ली के जवाहर लाल नेशरू स्टेडियम में आयोजित अल्पसंख्यक सम्मेलन में सभा को सम्बोधित करते हुए कहा की अगर हमारी कांग्रेस पार्टी सत्ता आई तो ट्रिपल को ख़त्म कर दिया जाएगा वही मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा की यह मोदी सरकार का एक और हथियार है, जिसका इस्तेमाल वे मुस्लिम पुरुषों को जेल में डालने के लिए और थानों में खड़े करने के लिए करते हैं. मुस्लिम महिलाओं ने इसका पुरजोर विरोध किया है और कांग्रेस भी इस कानून का विरोध करती है. यह महिलाओं का सशक्तिकरण नहीं करेगा बल्कि उनके और मुस्लिम पुरुषों के बीच विभाजन पैदा करेगा. बता दे की सुशमितदेव असम के सिल्चर से सांसद हैं वही असम के वारे में कहा की सिटिजनशीप देने के नाम पर असम को विभाजित करने का प्रयास किया जा रहा है

आपको बता दे की इस सम्मेलन में राहुल गाँधी ने भी लिया था जिसमे उन्होंने भी मोदी सरकार पर निशाना साधा था निशाना साधते हुए राहुल गाँधी ने कहा था की नरेंद्र मोदी के छप्पन इंच की छाती अब 4 इंच की हो गयी हैं वही इस सभा में मोदी के खिलाफ चौकीदार ही चोर हैं के नारे भी लगाए गए थे | सुष्मिता देव के इस बयान को कांग्रेस पार्टी का यु टर्न माना जा रहा हैं क्योँकि जब मोदी सरकार ने इस ट्रिपल तलाक के बीर पर संसद में चर्चा की थी तो कांग्रेस पार्टी ने इसका बिरोध किया था |