इंटरनेशनल डेस्क। इराक में कत्लेआम मचाने वाले आतंकी संगठन इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड अल शाम की नापाक नजर अब भारत पर है। इस जिहादी संगठन की महत्वाकांक्षी योजना खुलकर सामने आ रही है। दरअसल सोशल मीडिया में इन दिनों विश्व के नए नक्शे ने खलबली मचा रखी है। बताया जा रहा है कि ये नक्शा आईएसआईएस ने रिलीज की है, जिसमें उसकी पंचवर्षीय योजना का जिक्र है। ऊपर तस्वीर में आप नक्शे को देख सकत ेहैं। जिन देशों को काले हिस्से में दिखया गया है, वहां आने वाले पांच सालों में आईएसआई कब्जा जमाना चाहता है। नक्शे में अफ्रीका का शीर्ष आधा भाग, इजराइल समेत पूरा मध्य पूर्व, तुर्की, भारत बांग्लादेश और इंडोनेशिया का पूरा हिस्सा काले रंग में पुता हुआ है। बता दें कि इराक पर सुन्नी चरमपंथियों द्वारा हमला शियाओं को कुचलना मात्र नहीं, बल्कि पूरी दुनिया में दहशत और जिहादी विचारधारा फैलाने की और भी इशारा कर रहा है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक आईएसअईएस के इस प्लान के तहत भारत और म्यांमार होते हुए ऑस्ट्रेलिया की ओर कूच करना है। गौरतलब है कि इस जिहादी संगठन ने इराक के दस से ज्यादा शहरों पर कब्जा जमा लिया है, जिसे रोकने में इराक की सेना नाकाम साबित हुई है। आईएसआईएस के लड़ाके जिस तेजी से इराक को रौंदते हुए उस पर कब्जा कर रहे हैं, उससे उसकी महत्वाकांक्षा का अंदाजा लगाया जा सकता है। बता दें कि 2004 में ही सुन्नी चरमपंथियों ने इराक को सुन्नी इस्लामिक स्टेट बनाने की ठान ली थी। आईएसआईएस इराक के लिए ही नहीं, बल्कि दूसरे देशों के लिए भी खतरे का सायरन साबित हो सकता है।
विशेषज्ञों के मुताबिक आईएसआईएस काफी ऑर्गेनाइज्ड तरीके से काम को अंजाम देता है। आईएसआईएस ने जिहादी विचारधारा के प्रचार प्रसार के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया है। कहा जाता है कि संगठन ने हर देश के लिए अलग-अलग पॉलिसी बनाते हुए वहां लोगों को काम पर लगाया हुआ है। मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक, आईएसआईएस ट्विटर पर भी सक्रिय है। ब्रिटेन के युवकों को भी इंटरनेट के जरिए ही जिहाद की लड़ाई में शामिल होने के लिए उकसाया जा रहा है। लिहाजा तेजी से पांव पसारता यह संगठन विश्व पटल पर चिंता का विषय बनता जा रहा है।