गंजबासौदा। गौरव भारतद्वाज। मध्यप्रदेश की राजनीति में भूचाल मचाने वाला व्यापमं घोटाले की आंच बासौदा तक आने की खबर से बासौदा में हडकंप मचा हुआ है। इस खबर ने बासौदा के कई डॉक्टरों व उनके परिजनों की नींद खराब कर रखी है। घोटाले में हो रहे रोज नए खुलासे से मंत्री से लेकर संत्री तक इसकी चपेट में दिखाई दे रहे हैं। जैसे-जैसे इसका दायरा बड़ रहा है वैसे-वैसे नए नए लोग सामने आ रहे हैं।
मेहनत और परिश्रम करने वाले बच्चों के हकों को छीनने वाले नेताओं की कतूतों के चलते इतना बड़ा घोटाला हो सका। इस घोटाले की गंगा में सभी ने डुबकी लगाई है, चाहे वह सत्ता का हो या विपक्ष का या मंत्री हो या संत्री या कलमकार हो या व्यवसायी सभी इसके लपेटे में दिखाई दे रहे हैं। व्यापमं की जांच की खबर गंजबासौदा तक भी पहुंच गई है। इसी खबर से उन अभिभावकों व डॉक्टरों में भय देखा जा रहा है जो योग्यता के बगैर ही यह तमका हांसिल करते दिखाई दिए हैं। विगत दिनों गंजबासौदा में एसटीएफ की टीम की दस्तक से इस खबर को और पुक्ता कर दिया है। एसटीएफ ने गंजबासौदा से शिक्षाभर्ती घोटाले में एक गिरफ्तारी की है। इसके चलते बासौदा में चर्चाओं का दौर जारी है।