
गंजबासौदा | त्योंदा – पठारी रोड पर स्कूटी व बाइक की जोरदार भिड़ंत होने से दो युवक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं जिन्हे उपचार के लिए त्योंदा के स्वस्थ केंद्र में भर्ती किया गया हैं, प्राप्त जानकारी के अनुसारसलमान खान अपनी मोटर साइकिल क्रमांक एमपी 40 एमएफ 0997 से साथी अनिकेत कुशवाह के साथ पठारी से वापस त्योंदा आ रहे थे तभी तिगड्डे पर तेज रफ्तार स्कूल चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। इससे दोनों को हाथ, पैर में गंभीर चोट आई। वाहन चालक ने घटना स्थल से डायल 100 को सूचना दी। पुलिस जवानों ने घायलों को उपचार के लिए भर्ती कराया।