
भोपाल | शहर के विद्या नगर सी-सेक्टर स्थित बीडीए कॉम्प्लेक्स में बने फ्लैट में लकड़ी के बने दीवान में कम्बल में लिपटी हुयी महिला की लाश पुलिस को मिली है, ये लाश 7 से 8 महीने पुरानी बताई जा रही हैं इस महिला लाश अब कंकाल में तब्दील हो चुकी हैं, इस लाश के बारे में तब पता चला जब जब फ्लैट के वर्तमान मालिक नेहरू नगर निवासी रामवीर सिंह का बेटा अपने रिश्तेदार धर्मेंद्र सिंह और दो लेबर के साथ पजेशन लेने के लिए पहुंचे। उन्होंने फ्लैट का ताला खोला तो वहां बदबू आ रही थी। फिर हॉल में रखे दीवान को खोला तो उसमें कुछ कपड़े पड़े थे। कपड़े हटाने पर रजाई में लिपटी हुई एक लाश मिली। उन्होंने तुरंत पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने इस लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया हैं
बताया जा रहा हैं की ये लाश सड़क परिवहन निगम में क्लर्क रह चुकीं विमला पति बृजमोहन श्रीवास्तव की है। वह यहाँ उनके बेटे के साथ रहती थी तब से ही उनका बेटा 31 वर्षीय अमित श्रीवास्तव भी गायब हैं पुलिस उसकी तलाश कर रही हैं फ्लैट के बर्तमान मालिक रामवीर सिंह ने बताया कि उन्होंने 2 जून 2018 को इस फ्लैट की रजिस्ट्री बीडीए से करवाई थी। रजिस्ट्री के करीब 15 दिन पहले मेरा बेटा विमला के घर जाकर उनकी सहमति ले आया था। फ्लैट का सौदा छह लाख में हुआ था। ढाई लाख अमित को और बाकी रकम बीडीए को अदा कर दी थी। इसके बाद से ही अमित पजेशन नहीं दे रहा था। बताया जा रहा हैं की अमित की मानसिक हालत ठीक नहीं थी