Tuesday, September 23

आग लगने से घर का सामान हुआ जल कर ख़ाक

01022019-md-vb-2ll लड़ा एजेंसी वाली गली में सुने मकान में आग लग  जाने से करीब 50000 रूपए का सामान जल कर  रख हो गया हैं घर की मालिक माया बाई केवट ने बताया की वह काम के सिलसिले में घर से बाहर गयी थी तभी उनके पडोसी का फ़ोन आया के उनके घर में आग लग गयी हैं, मायाबाई जब तक घर पहुंची तब तक आग पर काबू पा लिया गया था आग लगने के कारण जरुरी दस्ताबेज भी जल कर ख़ाक हो गए हैं |