Tuesday, September 23

ट्रेनी मिराज-2000 हुआ क्रेश दो पायलटों की मौत

बेंगलुरु | एचएएल एयरपोर्ट के पास लड़ाकू बिमान के क्रेश हो गया हैं जिसमे 2 पायलटो की मौत हो गयी हैं प्राप्त जानकारी के अनुसार लड़ाकू बिमान मिराज 2000 को दो  पायलेट स्क्वाड्रन लीडर नेगी औऱ स्क्वाड्रन लीडर अबरोल उडा रहे थे हवा में ही बिमान में तकनिकी खराबी आगयी जिस कारण बिमान क्रेश हो गया  हादसे के दौरान एक पायलट ने इजेक्ट किया था। लेकिन इस हादसे में उसकी भी मौत हो गई  मौके पर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया जा रहा है।