शमशाबाद | जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद में प्रबेश के लिए कल चयन परीक्षा आयोजित की गयी है स्कूल के प्राचार्य बी.डी. रामटेके ने बताया की जिन छात्र-छात्रों ने आबेदन किया हैं वो अपना प्रवेश पत्र ऑनलाइन निकलवा सकते हैं और जो बच्चे किसी कारण से प्रवेश पत्र नहीं निकलवा पा रहे हैं वो जवाहर नवोदय विद्यालय शमशाबाद में आकर अपना प्रवेश पत्र प्राप्त कर सकते हैं |