Wednesday, September 24

चोरी करने के बाद चोर जाते थे तीर्थ पर

mpcg-1711589348-largeखंडवा|26 जनवरी की रात पंधाना रोड पर बदमाश एक किराना दुकान के ताले तोड़कर की चोरी के बारे में जब पुलिस को ख़ुफ़िया सूत्रों से जानकारी मिली तो पुलिस ने दबिश देकर चोरो को पकड़ लिया, और जब चोरो से पूछताछ की तो चोरो ने जो बताया पुलिस उसे सुन कर हैरान रह गयी चोरो ने बताया की वे चोरी का एक हिस्सा भगवान के नाम पर निकालते थे और फिर तीर्थयात्रा पर निकल जाते थे। आरोपियों ने शहर में पांच चोरी की वारदातें और कबूल की है, लेकिन जगह के नाम नहीं बताए।