Wednesday, September 24

पटना में लगे पोस्टर में राहुल गांधी को बताया भगवान राम हुआ बबाल

patna_poster_30_01_2019पटना | पटना के गांधी मैदान में कांग्रेस की तीन फरवरी को होने वाली  जन आकांक्षा रैली के चलते  पटना शहर में ऐसा ही एक पोस्टर सामने आया है जिसमें राहुल गांधी को भगवान राम के रूप में दिखाया गया है। जिससे राहुल गाँधी के समर्थक उनकी तारीफें करते नहीं थक रहे। वही विपक्ष के संबित पत्र ने इस ट्वीट कर  कहा   की ”ये है पटना में कांग्रेस का पोस्टर, कांग्रेसियों का एक ही ध्येय-चाटुकारिता परमो धर्मा। पहले राम के अस्तित्व को नकारो, फिर श्री राम की तरह राहुल को संवारो।” चलो श्री राम तो बन गए ..ये तो बताओ कांग्रेसियों, आज जो सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने अर्ज़ी दी है, उस पर क्या कहना है?”

पोस्टर में राहुल गांधी के साथ ही कांग्रेस की पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह और राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी की भी तस्वीरें है। अन्य कांग्रेसी नेता भी पोस्टर में दिख रहे हैं।