मुंबई। 2011-12 में अन्ना हजारे द्वारा किये गए अनशन में पूरा देश एक साथ खड़ा हुआ था आज फिर एक बार समाजसेवी अन्ना हजारे ने केंद्र सरकार के खिलाफ अनशन आरम्भ कर दिया हैं, अन्ना हजारे ने यह अनशन इस बार रालेगण सिद्धि में किया हैं अनशन पर बैठने से पहले अन्ना हजारे ने केंद्र सरकार पर हमला बोलते हुए कहा की लोकपाल कानून बने 5 साल से अधिक हो गए हैं, लेकिन सत्ता में आने के बाद से ही मोदी सरकार ने इस पर सिर्फ बहानेबाजी की है. उन्होंने ये भी कहा कि नरेंद्र मोदी के दिल में होता तो वह लोकपाल को जरूर लागू करते.