Thursday, September 25

70 फीट गहरे बोरवेल में गिरा दो साल का मासूम बचाने के प्रयास जारी

borwell-(2)सिंगरोली | सिंगरौली जिले के चितरंगी गढ़वा थाना क्षेत्र के नौडिहवा चौकी के अंतर्गत ग्राम केरहार में 2 साल का एक मासूम  बच्चा खेलते हुए 70 फ़ीट गहरे खुले हुए बोरबेल में गिर गया हैं घटना की जानकारी मिलते ही स्थानीय प्रशासन ने बच्चे  को बचाने के लिए रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू कर  दिया हैं हादसे की जानकारी लगते ही आस पास के लोग घटना स्थल पर एकत्रित हो गए हैं जिससे बच्चे को बचने में प्रशासन को परेशानी का सामना करना पड़ रहा हैं ,