Thursday, September 25

महिला एबं बाल विकास मंत्री नहीं पड पायी मुख्यमंत्री कमलनाथ का पूरा भाषण

g_2019012616344659_650xग्वालियर | मध्यप्रदेश ग्वालियर के एसएएफ ग्राउंड में गणतंत्र दिवस पर बतौर मुख्य अतिथि के तौर आई महिला बाल विकास मंत्री इमरती देवी की अजीबों गरीब हरकत से वहां उपस्थित हर कोई हैरान रह गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि इमरती देवी प्रदेश के मुख्यमंत्री का संदेश पूरा नहीं पढ़ पाईं। ‘कलेक्टर साहब पढ़ें’ कहते हुए माइक छोड़कर दूसरी तरफ हो गईं। इसके बाद कलेक्टर भरत यादव ने संदेश को पढ़ा। जब मंत्री इमरती देवी ने मुख्यमंत्री के संदेश पढ़ना शुरू किया तो उन्हें असहजता हुई। वे संदेश के कुछ शब्द ही पढ़ सकीं। इसमें भी कुछ गलत पढ़े।2018 के चुनावों में उन्होंने रिकॉर्ड जीत दर्ज की है। वर्तमान में वह मप्र केबिनेट में महिला एवं बाल विकास मंत्रालय मंत्री हैं। वे कांग्रेस के महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया की खास मानी जाती हैं। मप्र विधानसभा चुनाव के दौरान सबसे पहले खुले मंच से सिंधिया को प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने की मांग इमरती देवी सुमन ने ही उठाई थी।