Monday, September 22

आईएसअईएस का फरमान कहा महिलाओं को लड़ाकों के साथ सोने के लिए भेजो

4783_untitled-8बगदाद। इराक के अधिकांश शहरों पर कब्जा जमाने वाले आईएसआईएस ने बेहद हैरान कर देने वाला फरमान जारी किया है। आईएसआईएस ने वहां के नागरिकों को फतवा जारी कर कहा है, अपनी बेटी व महिलाओं को हमारे साथ सोने के लिए भेजो। जिहादियों का तर्क है कि इससे महिलाएं पवित्र हो जाएंगी। इराक का ताजा माहौल वैसे ही रोंगटे खड़े करने के लिए काफी है, उस पर ये बेतुका फरमान इस बात की पुष्टि करता है कि वहां सुन्नी इस्लामिक लड़ाके नगारिकों पर कितना जुल्म ढा रहे हैं। आईएसआईएस ने मोसुल और तिकरित जैसे शहरों में बाकायदा पैम्पलेट तक बांटे हैं। साथ ही कहा है कि फरमान का उल्लघंन अल्लाह के अवहेलना होगी और जो भी इसे नहीं मानेगा, उसे मौत के घाट उतार दिया जाएगा। आतंकियों ने महिलाओं से जिहाद में शामिल होने के भी आदेश दिए हैं। आईएसआईएस के लड़ाके सीरिया में इस तरह की हरकत कर चुके हैं। तब सऊदी के मौलवी द्वारा ऐसे ऊटपटांग फतवा जारी करने के बाद आतंकियों ने महिलाओं को अगवा करना शुरू कर दिया था। बगदाद यूनिवर्सिटी में लेक्चरर नसेर कटाव कहते हैं ये इस्लाम के खिलाफ है। साथ ही कहा उन्हें लगता है कि इस तरह से महिलाओं के साथ ज्यादती यौन जिहाद का प्राकर है। लेकिन ये एक युद्ध अपराध है।
उधर ब्रिटेन के बर्मिघम से सांसद खालिद महमूद से सनसनीखेज खुलासा किया है। सांसद महमूद के मुताबिक, इस्लामी चरमपंथियों ने 2000 से ज्यादा ब्रिटिश नागरिकों की भर्ती की है। सांसद का ये भी कहना है कि सभी वार जोन यानी इराक और सीरिया का रूख कर चुके हैं। उन्होंने बीते कुछ सालों में इस तरह के मामलों में बढ़ोतरी पर चिंता जताई है। वहीं विदेश मंत्री विलियम हेग का दावा है कि लगभग 400 ब्रिटिश युवा आतंक का दामन थाम कर सीरिया रवाना हो चुके हैं। सांसद का ये बयान आईएसआईएस के वीडियों में दो छात्रों की पहचान के बाद आया है। बता दें कि आईएसआईएस आतंकियों की धमकी के बाद ब्रिटेन हाई अलर्ट पर है। आईएसआईएस लड़ाकों का दावा है कि उसने उत्तरी बगदाद के बैजी स्थित देश के सबसे अहम रिफाइनरी पर पूरी तरह से कब्जा कर लिया है। सुन्नी लड़ाकों के मुताबिक बीते 10 दिनों से उसने रिफाइनरी की घेराबंदी कर रखी थी। हालांकि इस दौरान इराकी सेना ने भी चरमपंथियों को कई मर्तबा खदेडऩे की कोशिश की थी। बता दें कि अमेरिकी विदेश जॉन कैरी इस वक्त इराक दौरे पर हैं। वे उत्तरी इराक के इरबिल में देश के शीर्ष नेताओं से मामले को लेकर बातचीत कर रहे हैं। अमेरिका ने इराक को हरसंभव मदद करने का आश्वासन दिया है। दरअसल, सलाहुद्दीन प्रांत का बैजी रिफाइनरी इराक के एक तिहाई रिफाइन ईधन की आपूर्ति करती है। वहीं, इस्लामिक लड़ाकों के नियंत्रण में आने से देश में ईधन संकट गहराने की आशंका भी बढ़ गई है। गौरतल है कि इस्लामिक स्टेट इन इराक एंड अल शाम ने बगदाद के उत्तरी और पश्चिमी दोनों ही क्षेत्रों पर मजबूत पकड़ बना ली है।