श्रीनगर| जम्मू-कश्मीर का शायद ही ऐसा कोई कौना होगा जहा पर अभी तक कोई आतंकी घटना न घटी हो लगातार होती आतंकी घटनाओ के कारण लोगो को बहुत मुश्किलो का सामना करना पड़ता हैं, लेकिन जम्मू कश्मीर का बारामुला आतंकी रहित बन गया हैं बारामूला को राज्य का पहला आतंकीरहित जिला घोषित किया गया है। पुलिस के प्रवक्ता ने कहा, “बारामूला में अब एक भी आतंकी जीवित नहीं बचा है। इसके लिए हम स्थानीय लोगों का शुक्रिया जताना चाहते हैं क्योंकि उनके सहयोग के बिना ऐसा माहौल तैयार कर पाना संभव नहीं था।”