Thursday, September 25

किसी दबाव या धमकियों की वजह से बैलेट पेपर से नहीं होंगे चुनाव – मुख्य चुनाव आयुक्त

qqqqqqqqqqनईदिल्ली | पिछले दिनों लंदन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में ईवीएम हैक होने के दावे किए जाने के बाद एक बार फिर देश में इसके खिलाफ आवाज उठने लगी है। इसके बाद कईं दल फिर से मतपत्रों से चुनाव करवाने की मांग कर रहे हैं। इस पर मुख्य चुनाव आयुक्त सुनील अरोड़ा ने  कहा हैं कि  किसी के दबाव या धमकियों की वजह से बैलेट पेपर के युग में नहीं जाएंगे। ईवीएम और वीवीपैट को लेकर राजनीतिक दलों समेत अन्य लोगों के लिए आलोचना करने और फीडबैक देने के रास्ते खुले हैं। सायबर एक्सपर्ट ने  दावा किया है कि 2014 के लोकसभा चुनाव में ईवीएम के जरिए धांधली की गई थी।   सायबर एक्सपर्ट ने जिस प्रेस कॉन्फ्रेंस को संबोधित किया था  उसमें कांग्रेस सांसद कपिल सिब्बल भी मौजूद थे। एक्सपर्ट ने कई दावे किए थे लेकिन किसी भी दावे की पुष्टि के लिए वह सबूत नहीं दे पाया।