Thursday, September 25

क्या प्रियंका दिलाएंगी राहुल को कुर्सी

23_01_2019-priyanka-gandhi-3_18881144_134859240वर्ष 2019 देश के दृष्टिकोण से बड़ा महत्वपूर्ण हैं क्योँकि इस वर्ष में देश में आम चुनाव होने हैं और यह चुनाव देश की दशा और दिशा तय करने वाले होंगे एक और देश वर्तमान प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी की और आशा की दृष्टि से देख रहा हैं तो दूसरी और सारे बिपक्षी दाल एक होकर मोदी को सत्ता से  दूर रखने के जातन ढूंढ रहे हैं ऐसे मैं बहुत कुछ निर्भर करेगा उन मतदाताओं पर जो देश में विकास चाहते हैं पर बहुत कुछ निर्भर बिपक्षी पार्टियों पर भी  करेगा क्योँकि जिस तरह से बिपक्ष एकजुट होकर मोदी  हटाओ का अभियान चलाये हुए हैं वह भी कही न कही मोदी के लिए सघर्ष  का काम करेगा|

लेकिन इस समय सबसे ज्यादा चिंतित और बिचलित कांग्रेस पार्टी दिखाई दे रही हैं वर्षो तक सत्ता का सुख भोगने वाली कांग्रेस पार्टी वगेर  सत्ता के उस मछली की तरह महसूस कर रही हैं जिसे पानी न मिला हो इसलिए वह तरह तरह के प्रयास कर रही हैं उसी प्रयास  कांग्रेस ने अपना आखरी दाव भी प्रियंका वाड्रा  के रूप चल दिया |

जिस तरह से प्रियंका वाड्रा  को कांग्रेस का महासचिव बना कर उत्तरप्रदेश की कमान सौप  कर राष्ट्रीय राजनीति में एंट्री दी गयी हैं वह कही न कही संदेह को भी पैदा करती हैं क्योँकि प्रियंका वाड्रा के पति पर ई.डी. द्वारा मुक़दमे दर्ज कर जाँच चल रही हैं और उन्हें ई.डी. के सामने पेश होना हैं ई.डी. से सामने पेश होने से पहले प्रियंका का सक्रिय राजनीती में आना किसी न किसी रणनीति का हिस्सा लगता हैं

वही राहुल गाँधी के नेतृत्व में  निरंतर  हार से  कांग्रेस चिंतित हैं और उसने अपने आखरी अस्त्र प्रियंका वाड्रा जिसमें कोंग्रेसी इंद्रा गाँधी की छवि देखते हैं उन्हें भी राजनीती ने उतार दिया हलाकि प्रियंका वाड्रा पिछले कई वर्षो से सत्ता के पीछे राजनीती का खेल खेलती चली आ रही थी अब सक्रिय राजनीती में आने से उनकी प्रतिभा देश के सामने दिखाई देगी और देखना अब यह हैं की वह अपने भाई को सत्ता के मुहाने तक पहुंचने में कितना सफल होती हैं