Thursday, September 25

10 साल बाद नेपियर में जीता भारत

india220119_0खेलजगत | नेपियर में भारत और न्यूजीलैंड के बीच खेले गए पहले बन-डे मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 8 विकेट से मात दे दी हैं, बता दे कि  नेपियर में भारत को 10 साल बाद वनडे में जीत मिली है। भारत के लिए ओपनर शिखर धवन ने सबसे ज्यादा नाबाद 75 रन बनाए। उन्होंने 10 वनडे बाद अर्धशतक लगाया। उन्होंने इससे पहले सितंबर 2018 में पाकिस्तान के खिलाफ 114 रन की पारी खेली थी। धवन ने विराट कोहली के साथ दूसरे विकेट के लिए 91 रन की साझेदारी की। रोहित शर्मा 11 रन बनाकर डग ब्रेसवेल की गेंद पर आउट हुए। कोहली 45 रन बनाकर लॉकी फर्गुसन की गेंद पर पवेलियन लौटे। अंबाती रायुडू 13 रन बनाकर नॉटआउट रहे।  न्यूजीलैंड की पारी 38 ओवरों में 157 रनों पर सिमट गई थी। कुलदीप यादव ने 39 रनों पर 4 और मोहम्मद शमी ने 19 रनों पर 3 विकेट लिए।