नईदिल्ली| राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के अध्यक्ष राहुल गाँधी ने पूर्वी उत्तरप्रदेश की कमान अपनी बहन प्रियंका गाँधी को सौपी हैं राहुल गाँधी ने अपनी बहन को पार्टी महासचिव नियुक्त किया है। इस घोषणा के साथ ही प्रियंका गाँधी की राजनीति में एंट्री भी हो गयी हैं खबर हैं कि प्रियंका गांधी को रायबरेली सीट से उतारा जा सकता है। अभी यहां से उनकी मां और यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी चार बार से सांसद हैं। प्रियका गाँधी को महासचिव बनाने के बाद राहुल गाँधी ने कहा की – मैंने उन्हें मिशन दिया है कि वह पार्टी की सच्ची विचारधारा, गरीबों और कमजोरों की विचारधारा को आगे बढ़ाए। भरोसा है कि वह अच्छे से काम करेंगी । जो यूपी को चाहिए यहां के युवा को चाहिए वह कांग्रेस पार्टी देगी। चुनाव लड़ना प्रियंका पर है। हम कहीं पर भी बैकफुट पर नहीं खेलेंगे। हम राजनीति जनता और विकास के लिए करते हैं। मुझे खुशी है कि मेरी बहन जो बहुत कर्मठ है वह अब वह मेरे साथ काम करेंगी। हमारे इस फैसले से भाजपा घबराई हुई है।