औरंगाबाद/महाराष्ट्र| महाराष्ट्र एटीएस ने मंगलवार देर रात पांच ठिकानों पर छापेमारी कर ठाणे के मुंब्रा से चार और औरंगाबाद से पांच संदिग्धों को गिरफ्तार किया हैं इन पर बेंगलुरु के संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के सदस्य हैं और आईएसआईएस मॉड्यूल पर काम करने का शक हैं मारी गयी छापेमारी में इनके कब्जे से केमिकल, पाउडर और धारदार हथियार मिले हैं एटीएस को शक है कि सभी संदिग्धों ने अंतरराष्ट्रीय आतंकी संगठन आईएस से प्रशिक्षण लिया है। सभी पढ़ें-लिखे और संपन्न परिवार से ताल्लुक रखते हैं।