मण्डीदीप | रायसेन जिले की मंडीदीप में एक ही परिवार के शव घर में मिले हैं घटना की जानकारी मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल पंहुचा दिया हैं | पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार – घटना की जानकारी फोन पर मिलने के बाद मौके पर पहुंची तब घर अंदर से बंद था तब पुलिस मकान का दरवाजा तोड़कर अंदर घुसी तो उन्होंने देखा के करीब 110 वर्ग फीट के कमरे में दो पलंग पर तीन, जबकि जमीन पर एक शव पड़ा था। पास ही घर के मुखिया बेसुध बैठे थे, जिन्हें तत्काल जिला अस्पताल भेजा गया। मृतकों को में एक 12 दिन की नवजात भी शामिल थी कमरे में ही एक सिगड़ी से धुआं निकल रहा था। मंडीदीप पुलिस को आशंका है कि नवजात को ठंड से बचाने के लिए परिवार कमरे में सिगड़ी जलाकर सो गया। कोयला जलने से बनी कार्बन मोनो ऑक्साइड गैस कमरे में भर गई। इसी से सभी का दम घुट गया