Thursday, September 25

सेना भर्ती में आये 12 युवक जाली दस्तबेजो के साथ पकड़ाए सभी उत्तरप्रदेश के

download (2)विदिशा| विदिशा के एस.ए.टी.आई. में हो रही आर्मी की भर्ती में आये हुए युवको को आर्मी अफसरों  ने फर्जी दस्तबेजो के साथ पकड़ लिया हैं ये सभी युवा उत्तरप्रदेश के बताये जा रहे हैं दस्तावेजों के सत्यापन के दौरान सेना के अफसरों ने यह गड़बड़झाला पकड़ा है। इनमें से 10 अभ्यर्थियों को मौके पर ही माफी मंगवाकर और चेतावनी देकर सेना प्रबंधन ने छोड़ दिया था। जबकि दो युवकों को पुलिस के सुपुर्द किया गया है। इस भर्ती में अब तक फर्जी कागजात के साथ शामिल होने वाले 100 से अधिक अभ्यर्थी पकड़ में आ चुके हैं।इस बार सेना के अफसरों ने गिरोह को पकड़वाने के लिए सिविल लाइंस थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। इसके अलावा आर्मी ने दो युवकों को पुलिस के हवाले भी किया है। पकड़े गए युवकों ने भी रुपए देकर गिरोह से फर्जी दस्तावेज बनवाएं हैं। फर्जी दस्तावेजों के साथ पकड़ाए युवकों के मुताबिक 2 हजार से लेकर 20 हजार रुपए में गिरोह के लोग ये दस्तावेज तैयार कर देते हैं।