Tuesday, November 11

फरवरी तक मंत्री बनाओ वरना समर्थन वापस लेंगे – बसपा विधायक रामबाई

23_01_2019-kamal_18880884_8927882भोपाल | दमोह जिले की पथरिया विधानसभा सीट से बसपा विधायक रामबाई ने मध्यप्रदेश के मुखिया कलामनाथ को अल्टीमेटम दिया हैं कि अगर मुझे मंत्री पद नहीं दिया गया तो वह समर्थन वापिस लेलेंगी इस विषय पर बसपा विधायक रामबाई ने कहा की मुख्यमंत्री कमलनाथ ने 24 जनवरी तक मुझे मंत्री बनाने की बात कही थी। पर अभी तक तो नहीं बनाया,  मजबूरी में धैर्य तो रखना ही पड़ेगा। इसलिए मैं  फरवरी तक  इंतजार करुँगी अगर मुझे फ़रवरी तक कोई मंत्री पद नहीं मिला तो मैं बिचार करुँगी की कमलनाथ सरकार को समर्थन देंना हैं  या नही