Monday, September 22

कड़वी दवा का दूसरा डोज? चीनी होगी महंगी, गैस की कीमतों में भी इसी हफ्ते बढ़ोरी मुमकिन

Narendra-Modiनईदिल्ली। रेलवे किराए में बढ़ोतरी के बाद नरेंद्र मोदी सरकार जल्द ही दूसरा झटका दे सकती है। माना जा रहा है कि प्राकृतिक गैस की कीमतों में वृद्धि का फैसला इसी हफ्ते हो सकता है। उधर सरकार ने सोमवार को चीनी पर आयात शुल्क बढ़ा दिया। इसकी वजह से चीनी की कीमत में 3 रूपए प्रति किलो तक की बढ़ोतरी हो सकती है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से रविवार को पेट्रोलियम मंत्री धमेंद्र प्रधान ने मुलाकात की। यह तीन दिन में उनकी दूसरी मुलाकात थी। मोदी ने शुक्रवार को देश में बिजली की स्थिति पर पांच घंटे चर्चा की थी। इसके बाद रविवार को उन्होंने प्रधान को फिर बुलाया। वित्त मंत्री अरूण जेटली भी बैठक में शामिल हुए। सूत्रों ने बताया कि शुक्रवार की बैठक में प्राकृतिक गैस की कीमतें तय करने के मुद्दे पर तत्काल फैसला लेने की जरूरत महसूस की गई, ताकि इस क्षेत्र में निवेशकों का भरोसा फिर हांसिल किया जा सके।
सरकार कीमतें बढ़ाने को लेकर दुविधा में है। यदि कीमत बढ़ाते हैं तो महंगाई बढ़ेगी। नहीं बढ़ाते तो उसका असर गैस उत्पादन और एफडीआई पर पड़ सकता है। इससे सीएनजी की कीमत 2.81 रूपए प्रति किलो, पाइप वाली रसोई गैस की कीमत 1.89 रूपए प्रति स्टैंडर्ड क्यूबिक मीटर बढ़ जाएगी।
पिछले साल यूपीए सरकार ने प्राकृतिक गैस की कीमतें 1 अप्रैल 2014 से दो गुनी करने का फैसला किया था। कीमतें 4.2 डॉलर से 8.4 डॉलर प्रति यूनिट की जानी है, लेकिन चुनाव की वजह से अमल नहीं हो सका। नई दरों का फैसला 1 जुलाई से पहले होना है। प्राकृतिक गैस की प्रति यूनिट कीमत एक डॉलर बढ़ती है तो यूरिया की उत्पादन लागत 1370 रूपए प्रति टन बढ़ जाएगी। बिजली उत्पादन की लागत 45 पैसे प्रति यूनिट बढ़ेगी।