Friday, September 26

कांग्रेस ने लिखी थी EVM हैकिंग की स्क्रिप्ट- बीजेपी

Prasad-1537621219नईदिल्ली | लंदन में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान अमेरिकी साइबर एक्सपर्ट सैयद शुजा ने खुलासा किया कि 2014 में EVM में धांधली हुई थी. इसके अलावा हैकर ने ये भी दावा किया कि 2015 के दिल्ली चुनाव में उन्होंने AAP के लिए ईवीएम हैकिंग की थी इसके इस बयान के बाद कांग्रेस और बीजेपी में फिर से खीचतान शुरू हो गयी है कांग्रेस के बयानों के बाद केंद्रीय मंत्री रविशंकर प्रसाद ने EVM मुद्दे पर कांग्रेस को जमकर कोसा. उन्होंने कहा कि ये सब आयोजन कांग्रेस प्रायोजित लग रहा है. उन्होंने दावा किया कि हैकर द्वारा लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं और इनका कोई सबूत भी नहीं है. बस राहुल गांधी 2019 चुनाव हारने के बहाने ढूंढने में लग गए हैं.  रविशकर प्रसाद ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा  की सभी चुनाव गड़बड़ हैं लेकिन मध्यप्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ के चुनाव सही है. रविशंकर ने कहा कि हैकर ने सिर्फ आरोप लगाए पर कोई सबूत नहीं दिया. ना ही किसी सवाल का जवाब दिया हैं .