Saturday, September 27

न्यूजीलैंड ने भारत के खिलाफ होने वाले मैच के लिए किया टीम का ऐलान

traखेल जगत | भारत और न्यूजीलैंड के बीच होने वाली 5 मैचों की सीरीज के लिया न्यूजीलैंड ने अपनी टीम का ऐलान क्र दिया हैं इस में टॉम लाथम और कॉलिन डी ग्रैंडहोम को भी मौका दिया गया हैं पांच वनडे सीरीज 23 जनवरी से खेली जाएगी। टीम के कप्तान केन विलियम्सन, तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट और स्पिनर मिशेल सैंटनर को भी 14 सदस्यीय टीम में शामिल किया गया है।

इस प्रकार रहेगी न्यूजीलैंड की टीम –

केन विलियम्सन (कप्तान), ट्रेंट बोल्ट, डग ब्रैसवेल, कॉलिन डी ग्रैंडहोम, लॉकी फर्गुसन, मार्टिन गुप्टिल, मैट हैनरी, टॉम लाथम, कॉलिन मुनरो, हेनरी निकोलस,रॉस टेलर  मिशेल सैंटनर, इश सोढ़ी, टीम साउदी

न्यूजीलैंड भारत के बीच होने वाले मैचों का शेड्यूल –

तारिख मैच जगह
23 जनवरी पहला वनडे नेपियर
26 जनवरी दूसरा वनडे तउरंगा
28 जनवरी तीसरा वनडे तउरंगा
31 जनवरी चौथा वनडे हैमिल्टन
3 फरवरी पांचवा वनडे वेलिंगटन
6 फरवरी पहला टी-20 वेलिंगटन
8 फरवरी दूसरा टी-20 ऑकलैंड
10 फरवरी तीसरा टी-20 हैमिल्टन