Sunday, September 28

ढाई घंटे तक बरेठ रेलवे स्टेशन पर खड़ी रही बिलासपुर एक्सप्रेस

bilaspurगंजबासोदा | 18236 बिलासपुर एक्सप्रेस ट्रेन के ड्राइवर की लापरवाही से  बरेठ रेलवे स्टेशन पर करीब 2.30 घंटे तक खड़ी रही जिस कारण यात्रीयो को काफी समस्याओ का सामना करना पड़ा दरअसल  बिलासपुर एक्सप्रेस का चालक दल ने 20 किमी प्रतिघंटे की निर्धारित रफ्तार रखने के कॉशन का उल्लंघन कर दिया और ट्रेन को सिग्नल से आगे तक ले   गये  रेल प्रशासन ने इसे गंभीर लापरवाही माना। जिसके बाद बरेठ स्टेशन प्रबंधक अजय गुप्ता ने वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर तुरंत ट्रेन रुकवाकर चालक शशि वर्मा और सहायक चालक एचपी सिंह को बरेठ में ही उतरवा लिया। फिर बीना से दूसरे चालक अजय निगम और एक अन्य सहायक चालक को भेजा गया। बरेठ पहुंचने के बाद निगम और उनका सहायक ट्रेन को भोपाल की ओर लेकर रवाना हुए। इस मामले में अब चालक दल के खिलाफ रेल प्रशासन द्वारा विभागीय जांच की जाएगी।