भोपाल| भोपाल रेलवे स्टेशन पर शनिवार रात को एक पुलिस वाले की सतर्कता से हादसा होते होते बच गया दरअसल घटना शनिवार रात 10.15 बजे भोपाल रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म तीन पर तेलंगाना एक्सप्रेस में हुई। एक युवती अपना एग्जाम देने तेलंगना एक्सप्रेस से झासी जा रही थी तभी ट्रेन भोपाल स्टेशन पहुंची थी। ट्रेन का 10 मिनट स्टॉपेज था। इसके बाद ट्रेन चलने लगी थी। तब युवती ट्रेन की तरफ भागी और चलती ट्रेन के बी-3 कोच में चढ़ने की कोशिश करने लगी। उसके पीछे कुछ और यात्री थे। युवती पैर पायदान से फिसल गया और वह ट्रेन और प्लेटफॉर्म के बीच फंस गई। उसका कमर से नीचे का हिस्सा प्लेटफॉर्म और ट्रेन के बीच अंदर फंसा था और हैंडल पकड़े होने के कारण बाकी का हिस्सा ऊपर था। तभी युवती चिलाने लगी तो नाइट ड्यूटी कर रहे आरपीएफ आरक्षक राहुल रघुवंशी की नजर पड़ी तो उसने दौड़ लगा दी और रूपा को बाहर निकाल लिया। युवती को मामूली चोटें आईं थी। प्राथमिक इलाज के बाद रूपा रात साढ़े 11बजे संपर्क क्रांति एक्सप्रेस से झांसी चली गई।