प्रयागराज | मकर सक्रांति के पूर्व प्रयागराज में चल रहे दुम्भ मेले में एक हादसा हो गया यहाँ दिगम्बर आखाड़े के टेंट में सिलेंडर फटने से आग लग गयी दमकल कमियों ने घटना के तुरंत बाद ही आग पर काबू पा लिया हैं प्रारंभिक रूप से मिल रही जानकारी के अनुसार आग ज्यादा बड़ी नहीं थी लेकिन इसमें कईं तंबू पूरी तरह से जलकर खाक हो गए हैं वहीं वाहनों को नुकसान पहुंचा है। हादसे में किसी भी प्रकार की जान की हनी नहीं हुयी हैं पर आग लगने की घटना के बाद आफर तफरी का माहौल गया था |