विदिशा| रविवार की रात को विदिशा रेलवे स्टेशन से खरीफाटक के बिच एक युवक शव रेलवे ट्रैक पर पड़ा मिला हैं जीआरपी पुलिस ने सुचना मिलने पर घटनास्थल पर पहुच कर शव को परिक्षण के लिए जिला अस्पताल भिजवा दिया जीआरपी पुलिस के अनुसार युवक किसी ट्रेन से गिर गया था जिससे उसके दोनों पैर और हाथ कट गये और उसकी मौत हो गयी हैं युवक की शिनाक्त नहीं हो पाई हैं पुलिस का कहना हैं की युवक की लंबाई करीब 5 फीट है सफेद रंग की शर्ट और कत्थई रंग का पेंट पहने हुए है।