Sunday, September 28

महिला से बहस करना पड़ा पाक अधिकारी को भारी मांगी माफ़ी

141512नईदिल्ली| एक पाकिस्तानी अधिकारी को   भारतीय महिला से बहस करना महंगा पड़ गया मामला इस हद तक बड गया की पकिस्तान अधिकारी को लिखित में माफ़ी मंगनी पड़ी दरअसल पाकिस्तानी हाई कमिशन के अधिकारी की एक महिला से कहासुनी हो गई. जिसके बाद महिला ने इसकी शिकायत पास के ही पुलिस स्टेशन में की. अब क्योंकि मामला पाकिस्तानी अधिकारी का था इसलिए ये हाई प्रोफाइल हो गया था पुलिस ने  भी मौके की नजाकत को समझते हुये पाकिस्तानी अधिकारी को सफाई देने के लिए बुलाया, जिसके बाद पाकिस्तानी हाई कमिशन के अधिकारी ने लिखित तौर पर माफी मांगी और मामला रफा-दफा हुआ.