Sunday, September 28

मॉडल पब्लिक स्कूल में हुआ सूर्य नमस्कार

suryaDSC09125गंजबासोदा | बैलोट बायपास स्थित मॉडल पब्लिक स्कूल में स्वामी विवेकानंद की जयंती पर स्कूल परिसर में सामूहिक सूर्य नमस्कार हुआ इस मौके पर मॉडल पब्लिक स्कूल का समस्त स्टाफ मौजूद था एबं स्कूल में कैंसर जागरूकता अभियान भी चलाया गया कैंसर के बारे में बिस्तृत रूप से जानकारी देते हुए प्रूडेंट फाउंडेशन (दिल्ली)  के सचिन ओझा ने बताया की हमे कैंसर किस कारण से होता हैं और कैंसर होने पर हमे किन किन प्रकार की साबधानियॉ रखनी चाहिए एबं कैसर से कैसे बचा जा सकता हैं आदि की जानकारी दी वही स्कूल के बच्चो ने भी कैंसर की बीमारी से संबधित सवाल किये बच्चो ने पुछा की – कैंसर क्या होता हैं एबं कैसे फैलता हैं, कैंसर कितने प्रकार का होता हैं आदि सवाल किये |